Helpline +919415567039 || mi.up@smarthindustan.news

Updated Sat, 15 May 2021 11:35 PM

पीएम मोदी ने अक्षय तृतीया पर किसानों को दी सौगात

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर किसानों को सौगात दी। प्रत्येक किसान के खाते में दो हजार की धनराशि पहुंचते ही अन्नदाता खुशी से झूम उठे। मोबाइल फोन पर दो हजार रुपये खाते में पहुंचने का संदेश किसानों को मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे। किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के दौरान किसानों के खाते में योजना के तहत धनराशि भेजा। जनपद में योजना के तहत पंजीकृत लगभग तीन लाख 24 हजार 113 किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि पहुंचने की घंटी बजी। जिले में किसानों के खाते में 64 करोड़ 82 लाख 26 हजार की धनराशि भेजी गई है।

खुदा का इनाम, खुशी से दमकते चेहरों पर दिखा इंसानियत का पैगाम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : रमजान माह की इबादत और रोजे के बाद जलवा अफरोज हुआ ईद-उल फितर का त्योहार खुदा का इनाम है, मुसर्रतों का आगाज है, खुशखबरी की महक है, खुशियों का गुलदस्ता है, मुस्कुराहटों का मौसम है, रौनक का जश्न है। इसलिए गुरुवार को ईद का चांद नजर आते ही माहौल में एक गजब का उल्लास छा गया और शुक्रवार को मीठी सेवइयों की खुशबू से रिश्तों में मिठास घुली। शहर हो या गांव सब जगह सादगी के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। ईद-उल-फितर पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने-अपने घरों में ईद की नमाज पढ़ी। जबकि मस्जिदों में चंद लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर घर-परिवार, समाज व देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। एक-दूसरे को शारीरिक दूरी का खयाल रख बधाई दी। हालांकि बच्चों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी। सुबह से ही मोबाइल और इंटरनेट के जरिए बधाई देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। ईद को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

क्रय केंद्र से लौटा किसान, कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : चुनार क्षेत्र के चेचरी मोड़ स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं तौल कराने पहुंचे शुकुलपुरा गांव निवासी किसान राधेश्याम सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार सिंह ने केंद्र के वरिष्ठ कर्मचारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। गेहूं की तौल पहले कराने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। क्रय केंद्र प्रभारी अल्पना चौरसिया ने डायल 112 पर फोन कर पीआरवी पुलिस को बुला ली। बाद में किसान बिना गेहूं विक्रय किए ही वापस चला गया। किसान ने आरोप लगाया कि जो पैसा देता है उसकी तौल पहले की जाती है। वह बिना तौल कराए ही केंद्र से वापस आ गए और खुले बाजार में 1550 रुपए प्रति क्विटल की दर से अपना गेहूं बेच दिया। केंद्र प्रभारी अल्पना चौरसिया ने बताया कि किसान प्रदीप कुमार का 57 क्विटल गेहूं विक्रय का रजिस्ट्रेशन था। इनका आखिरी नंबर था। इस बीच इन्होंने बिना नंबर के अपनी ट्रैक्टर केंद्र के अंदर घुसा दी जिससे अव्यवस्था उत्पन्न हो गई।